स्वास्थ्य कैंप लगा दर्जनों लोगो को वितरित की नि: शुल्क दवाईयां
फै़याज़ उद्दीन
बाढ़ के बाद आए दूषित पानी व गंदगी से बचे : डॉ० पूजा त्रिपाठी (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय)
यामीन विकट
शाहजहांपुर : इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ०पूजा त्रिपाठी पांडे ने स्वास्थ्य को लेकर सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें सही समय पर जांच करवाते रहें इस दौर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल-चाल लेने के साथ ही उनको हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि बाढ़ से आए दूषित पानी व गंदगी से लोगो का स्वास्थ्य काफी खराब हो रहा है जो कि इतना जल्दी जाने वाला नहीं है इस बाढ़ से काफी जनहानि हुई है जोकि इतनी जल्दी ठीक होने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आप सभी जागरूक रहें और समय से अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवातें रहें ताकि सही समय पर इलाज हो सके।
उन्होंने शाहनवाज खान व उनके परिवार द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वह काफी सराहनीय है उनकी इस छोटी सी मुहिम से न जाने कितने परिवारों का पेट पल रहा है और न जाने कितने परिवारों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं मिल रहीं हैं। उनके इस कार्य की मैं प्रशंसा करती हूं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डा. मोहसिन, डा. मेराज, डा. आमिर आदि ने दर्जनों बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की। डा. मोहसिन ने बताया कि लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित लोग आ रहें हैं जिनको अधिकतर बुखार, खुजली, और इंफेक्शन आदि की शिकायत आ रही है।
इस दौरान उनकी जांच अनुभवी डाक्टरों द्वारा कराई गई और नियमित देखभाल और स्वस्थ रहने की सलाह दी गई तथा नि:शुल्क दबवाएं भी वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए यह राहत कैंप शुक्रवार को शुरू किया गया था। इस दौरान ग्राम भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल गुप्ता, महेंद्र दुबे, अनूप कुमार शालू यादव, फैसल, अमरजीत आदि लोग उपस्थित रहें।