यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो झोलाछापो के अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक तथा एक अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के बाद सील कर दिया गया है। इस दौरान झोलाछापो के क्लिनिकों को सील करने पँहुची टीम को महिलाओं का भारी विरोध झेलना पड़ा और बाद में पुलिस बल लेजाकर क्लीनिक सील किये गए।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए सी एम ओ डॉ संजीव कुमार बेलवाल तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों को सील करने का प्रयास किया तो ग्रामीण महिलाएं टीम के साथ बदसलूकी पर उतारू हो गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम महिलाओं का रुख देखकर बैरंग वापस लौट आयी और कुछ देर बाद पुलिस बल के साथ पुनः मोके पर पँहुच गई ।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे।
झोलाछाप मोहित शर्मा व उपेंद्र क्लीनिक को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर के कलेंडर वाली मस्ज़िद के सामने अवैध रूप से चलाई जा रही केo जी o एम o नामक पैथोलॉजी लैब पर छापा मारकर वँहा से मशीनों व अन्य उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें सील कर दिया इस दौरान लैब संचालक मोहम्मद अली, व उसके एक सहायक को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताते चलें कि नगर में इन दिनों संक्रामक बीमारियों ने डेरा डाल रखा है रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में फ़र्ज़ी ढंग से लैबो का संचालन कर और मरीज़ों को उल्टी सीधी रिपोर्ट देकर फ़र्ज़ी लैब संचालक अपनी जेबें भर रहे हैं। यही हालत कमोबेश झोलाछापो की भी है जो रोगियों का इलाज तो करते हैं लेकिन जब उनकी हालत गंभीर हो जाती है तो हाथ खड़े कर देते हैं और ऐसे में कई बार मरीज़ को अपनी जान से हाथ तक धोने पड़ जाते हैं।