डा0 अजीमउलहक को सम्मानित करते बैंक मैनेजर
शिवालिक मर्केंटाइल बैंक व अन्य संस्थाओं ने सामूहिक रूप से किया सम्मानित
चिकित्सा व शिक्षा को बढ़ावा देने वालें दो जिम्मेदार लोगों को किया सम्मानित
लोगों को सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध हो,भविष्य में भी यही मकसद रहेगा: जैन
देवबंद: क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण देने वाले योगदान देने वाले डॉक्टर डी0के0 जैन,डॉक्टर अजीमुल हक को शिवालिक मर्केंटाइल बैंक व अन्य संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया।इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ0 डी0 के0 जैन (गोल्ड मेडलिस्ट) ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रयास किया कि क्षेत्र के लोगों को सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध हो।जीवन पर्यंत उनका यही प्रयास जारी रहा और भविष्य में भी वह अपने इसी मकसद को कायम रखते हुए क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे।
इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 अजीमुल हक ने कहा कि पहले क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा लेने के लिए देवबंद से बाहर दूसरे शहरों में जाना पड़ता था इससे ना केवल समय की बर्बादी होती थी खर्चा भी बहुत होता था।उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे तो आर्थिक रूप से सक्षम ना होने के कारण अपनी पढ़ाई तक बीच में छोड़ दिया करते थे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब अमीर सभी घरों के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करें।कहा कि इसी मकसद को लेकर इस्लामिया कॉलेज ऑफ ग्रुप की स्थापना की और यह कॉलेज अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।साथ ही वूमेन्स-डे के मौके पर डॉ0 डी0 के0 जैन की पत्नी श्रीमती अंजुल जैन एवं डा0 अजीम उल हक की पत्नी सानिया को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।