सोने के जेवर पर एच यू आई डी मार्किंग अनिवार्य

Advertisements

सोने के जेवर पर एच यू आई डी मार्किंग अनिवार्य

तहसील स्तरीय सर्राफा व्यापारियों की अधिकारियों ने ली बैठक, दिए टिप्स

यामीन विकट

Advertisements

 ठाकुरद्वारा : केंद्र सरकार द्वारा सोने की ज्वेलरी तथा चांदी ज्वेलरी पर एच यूआईडी की मार्किंग किया जाना अनिवार्य किया जा चुका है इसी को लेकर एच यू आई डी विभाग बी आई एस के अधिकारी नितिन कुमार ने गुरुवार को तहसील स्तरीय ज्वेलर्स की बैठक वार्ड नंबर 23 में लाला हरी राम जी वाली गली में स्थित सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के हॉल में आयोजित की।

बैठक में अधिकारियों ने सर्राफा व्यापारियों को बताया कि 1 अप्रैल 2023 से एच यू आई डी गोल्ड ज्वेलरी आइटम पर हॉल मार्किंग एच यु आईडी अनिवार्य कर दी गई है। जिसके लिए सर्राफा व्यापारियों को एच यू आई डी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पुराने हॉल मार्क सिस्टम को अब समाप्त कर दिया गया है। यदि किसी ज्वेलर्स पर पुराना हॉल मार्क किया समान है। तब वे वैध नहीं है। उस ज्वेलरी पर पुनः एच यू आई डी कराया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नए नियम के अनुसार ज्वेलरी पर ज्वेलर्स की फर्म का नाम अंकित किया जाना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि कम पूंजी या छोटे टर्नओवर वाले व्यापारियों को जिनका कि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं है। वह भी निशुल्क एच यू आई डी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।उसके लिए केवल व्यापारी का पेन कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि साल में एक बार व्यापारियों का सैंपलिंग अनिवार्य है। किंतु एक से अधिक बार भी सेंपलिंग किया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों को एच यूआई डी मूल्यांकन किया माल ही बेचे जाने की सलाह एवं सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा तो उसे उसका खामियाजा भुगतना होगा उन्होंने व्यापारियों को बताया कि आने वाले समय में गोल्ड ज्वेलरी पर एच यू आई डी के साथ बजन भी अंकित किया जाएगा। सरकार द्वारा 14 कैरेट 18 कैरेट 20 कैरेट एवं 22 कैरेट ज्वेलरी को हॉल मार्क पास करा कर विक्रय किए जाने का प्रावधान है।

व्यापारियों को अपनी दुकान पर बीआई एस सर्टिफिकेट लगाया जाना अनिवार्य है। इसको लेकर मंथन चल रहा है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि प्रत्येक कस्टमर को जीएसटी का बिल दे एवं बिल पर जीएसटी के साथ h यूआईडी चार्ज के साथ मेकिंग चार्ज भी अंकित करें। बैठक में मुकेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल ,हाजी मुख्तियार सैफी, रोहित गोयल ,अनमोल वर्मा, अनुराग सिंघल, अवनीश सिंगल, अतिन अग्रवाल ,नमन बंसल, विनय वर्मा, राजेंद्र कुमार सिंघल ,संजीव कुमार सिंघल , राजा वर्मा सहित दर्जनों ज्वेलर्स उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Comment