दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, चालक की सूझबूझ से बची सैकड़ों यात्रियों की जान
बलवा गांव (सहारनपुर)। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। शरारती तत्वों ने बलवा गांव के समीप रेलवे लाइन पर करीब 12 फीट लंबा और भारी लोहे का पाइप रख दिया। गनीमत रही कि ट्रेन चालक ने समय रहते पाइप को देख लिया और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
यह घटना दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही यात्री ट्रेन के साथ हुई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को करीब एक घंटे तक जंगल क्षेत्र में खड़ा रहना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पाइप को ट्रैक से हटवाया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यदि चालक की सतर्कता न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।