पति ने पत्नी पर लगया सामूहिक विवाह योजना की राशि हड़पने का आरोप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपनी पत्नी व उसके ममेरे भाइयों पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का धन हड़पने की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है।
थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम पीपल साना निवासी मोहम्मद तहसीन आलम पुत्र मोहम्मद रफी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर अपनी पत्नी सहित कई लोगों पर सामुहिक विवाह योजना में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पत्नी के साथ उसका मनमुटाव चल रहा है और इसी के चलते उसकी पत्नी उसके घर पर नही रहती है।
शिकायत में कहा गया है कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर 25 नवम्बर2023 को फ़र्ज़ी ढंग से सामुहिक विवाह योजना की धनराशि हड़प ली । पति का कहना है कि उस समय वह पनवेल में था। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पूरी टीम बना रखी है जो सरकारी योजनाओं का धन हड़पने का काम करते हैं। पत्र में मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर आरोपियों से धन वसूली और उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।