यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज़ में बड़ी गाड़ी की मांग कर रहे पति ने विवाहिता को मारपीट कर उसके गांव के बाहर सड़क पर लहूलुहान हालत में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मायके वालों ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गणेश की रहने वाली एक युवती की शादी तीन साल पहले उत्तराखंड के ग्राम श्यामनगर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में विवाहिता के घरवालो ने आल्टो कार सहित काफी दान दहेज दिया था
लेकिन विवाहिता के ससुराल वाले दहेज से खुश नही थे और अब काफी दिन से बड़ी कार व एक लाख रुपये की नकदी की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे। गुरुवार को विवाहिता के पति ने विवाहिता को बुरी तरह मारपीट कर उसका दांत तोड़ दिया और घायल हालत में उसके मायके ग्राम रामुवाला गणेश के निकट सड़क पर छोड़कर भाग गया।
आने जाने वाले लोगों ने विवाहिता के घरवालों को घटना की सूचना दी जिसपर मायके वालों ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि वर्तमान में विवाहिता दो बच्चों की माँ है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है।