पति को भारी पड़ी आशिक़ी- प्रेमिका के साथ पति की जम कर धुलाई
कासिम अब्बासी
भारत देश मे पति और पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन पति पत्नी के रिश्ते को शर्म-शार करने जेसी घटनाए लगातार सामने आ रही है ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां पति अपनी पत्नी को अंध विश्वास मे रख कर अपनी प्रेमिका के साथ नजाइस रिश्ता बनाए बेठा था जिसका शक पत्नी को पहले से ही था लेकिन सबूत ना होने पर पत्नी अंदर ही अंदर घुट रही थी। लेकिन एक दिन ऐसा हुआ की पत्नी के सामने पति के सारे काले कारनामे सामने खुल कर आ गए। जी हाँ प्यार मे विसवासघात की यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा औधोगिक नगरी गजरौला की है। जहां पति अपनी पत्नी से बेवफ़ाई कर एक लड़की से अपना दिल लगा बेठा।
जिसकी पोल अचानक पत्नी के मायके से वापस आ कर खुल गई दरअसल पति को रंगे हाथो पकड़ने के लिए पत्नी अपने मायके चली जाती है और घर को आकेला देख पति अपनी प्रेमिका को घर पर बुला लेता है। लेकीन अचानक पत्नी मायके से अपने पति के घर वापस आ जाती है और घर का बंद दरवाजा देख कर पत्नी ज़ोर ज़ोर से दरवाजा खटखटाती है जिसके कुछ देर बाद पति दरवाजा खोलता है और पत्नी सीधे अंदर चली जाती है और प्रेमिका को बेडरूम मे देख पत्नी के गुस्से का पारा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है और पत्नी अपने पैरो की चप्पल अपने पति और प्रेमिका पर बरसाना चालू कर देती है हंगामे की आवाज़ सुनकर आस पड़ोस के लोग घर से बाहर निकाल आते है। पड़ोसी जेसे तेसे मामले को शांत कराते है इसके बाद पत्नी सीधे थाने पाहुच कर पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की पुकार लगाती है पुलिस आशिक मिजाज पति को थाने मे बुला लेती है पड़ोसी और रिश्तेदारों के लाख समझाने के बाद पति माफीनामा लिख कर देता है और आगे ऐसी गलती ना करने का वादा करता है पुलिस किसी तरहा दोनों को समझा बुझा कर दोनों को वापस घर भेज देती है।