विवाहिता को घर से निकालकर , पति ने कर ली दूसरी शादी,मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता से दहेज में 20 लाख रुपए की मांग करते हुए गर्भवती विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरजन नगर निवासी राजेश कुमार की पुत्री काजल की शादी हरियाणा के महेंद्र नगर के ढोलेरा निवासी विजय यादव पुत्र कैलाशचन्द के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि शादी में 20 लाख रुपए की मांग करते हुए काजल को गर्भवती हालत में ही ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया तभी से वह अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच बच्चा पैदा हुआ और उसकी मौत हो गई। पति और ससुराल वाले उसे 20 लाख रुपए की मांग पूरी हुए बगैर अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति विजय यादव, ससुर कैलाशचन्द ,सास अचो देवी, नन्द अजीता यादव के अलावा वीरेंद्र यादव, उसकी पत्नी विरमा देवी और परवीन कुमार पुत्र राजू यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।