पति ने किया गला घोंटने का प्रयास, पुलिस ने नही सुनी तो पीड़िता ने एस एस पी से लगाई गुहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता को गला घोंटकर मारने का प्रयास कर रहे पति के चंगुल से सास ससुर ने विवाहिता को बचाया। पीड़िता द्वारा आरोपी पति के खिलाफ दी गई तहरीर पर कार्यवाही नहीं होने पर मामला पंहुचा एस एस पी के दरबार में।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करना वाला जब्दी निवासी एक विवाहिता ने बीती 12 मई को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी शादी थाना डिलारी क्षेत्र के सहस पुरी निवासी एक व्यक्ति के साथ दस वर्ष पूर्व हुई थी । विवाहिता का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और इसी के चलते उसने दहेज में मिली बाइक व अपने पिता की भूमि, व घर के ज़रूरी सामान तक बेच डाले। विवाहिता का कहना था कि उसका पति आएदिन उसे शराब पीकर मरता पीटता है और उसके सास ससुर जब उसे बचाते हैं
तो वह उनके साथ भी मारपीट करता है। विवाहिता का कहना था कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायते भी हुईं लेकिन उसके पति में कोई सुधार नहीं हुआ। काफी दिन से उसका पति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था और इसी के चलते दस मई को रात में जब वह मच्छरदानी लगा कर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी तभी उंसके पति ने मच्छरदानी पर पेट्रोल छिड़क दिया लेकिन उसकी आंख खुल गई और शोर मचाने पर वह घर से भाग गया।बाद में सुबह को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
विवाहिता का ये भी आरोप है कि इससे पहले भी उसका पति उसका गला घोंटने का प्रयास कर चुका तब उसके सास ससुर ने उसे बचा लिया था। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से आरोपी पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी लेकिन उसका कहना है कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। विवाहिता ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोपी पति के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।