मैं शहर का मालिक हूं, जो चाहूं करूं” तालाब पाटने की शिकायत पर भड़के पालिकाध्यक्ष, सभासद ने लगाई गुहार

Advertisements

मैं शहर का मालिक हूं, जो चाहूं करूं” तालाब पाटने की शिकायत पर भड़के पालिकाध्यक्ष, सभासद ने लगाई गुहार

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा से रिपोर्ट : नगर के वार्ड नंबर 16 में स्थित एक पुराने तालाब को पाटे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सभासद मोहम्मद हनीफ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को शिकायती पत्र सौंपा है।

Advertisements

 

सभासद का आरोप है कि तालाब को नगर पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी द्वारा जानबूझकर कूड़ा-कर्कट डलवाकर खत्म किया जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पालिकाध्यक्ष ने कथित तौर पर जवाब दिया — “मैं इस शहर का मालिक हूं, जो चाहूं वही करूंगा। तुमसे जो होता है, कर लो।”

 

मामला गाटा संख्या 22 और 29 की भूमि से जुड़ा है, जो सरकारी रिकॉर्ड में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। सभासद के अनुसार, इसी जमीन पर वर्षों पुराना एक सार्वजनिक तालाब है, जो स्थानीय लोगों के लिए जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के लिहाज से अहम भूमिका निभाता रहा है।

 

सभासद मोहम्मद हनीफ ने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष अपनी हठधर्मिता के चलते किसी की नहीं सुन रहे और जो भी विरोध करता है, उसे धमकाया जाता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि तालाब में कूड़ा डालने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है, और ऐसे समय में जब कोरोना जैसी बीमारियों की पुनरावृत्ति का खतरा मंडरा रहा है, यह लापरवाही नगरवासियों के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

 

नगरवासियों में भी इस मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ रही है। सभासद ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से तालाब को पाटने की प्रक्रिया को रोका जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

 

 

Advertisements

Leave a Comment