मैंने हमेशा शिक्षकों के हित के लिए कार्य किया है, हरिसिंह ढिल्लो,
यकीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा खालसा स्थित बी.एस. महाविद्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं बी.एस.ग्रुप एवं इन्सटीट्यूशन के डायरेक्टर डॉ॰ बलराम सिहं ने शिक्षक विधायक डॉ॰ हरि सिहं ढिल्लों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान शिक्षक विधायक हरि सिहं ढिल्लो ने कहा कि मैने शिक्षको के हित के लिए कार्य किया है मुझे सदैव शिक्षकों के लिए ही कार्य करना है इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ॰ बलराम सिहं ने शिक्षक विधायक से कहा कि यह सर्वविदित हैं कि आप शिक्षकों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहते हैं। इसी क्रम में विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधकों को स्कूल संचालन में दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार से अनुरोध कर विशेष पैकेज तैयार कराने का निवेदन करें। शिक्षको के हित के लिए एनपीएस के स्थान पर ओपीएस पूर्णतः रूप से लागू की जायें, बोर्ड परीक्षा में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी केन्द्र व्यवस्थापक बनाया जाये, वित्त विहीन शिक्षको को सम्मान जनक मानदेय प्राप्त हो इसके लिए शासन स्तर से नियमावली तैयार कराकर शीघ्र ही लागू किया जायें। इस दौरान बी.एस. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ठाकुरद्वारा देहात हरिओम सिहं, प्राचार्य मुशाहिद उल्ला, संजीव कुमार, कपिल चौहान, पवन कुमार, विजय सिहं, सोमपाल सिहं, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।