डायल 112 का वाहन मोटर साइकिल से टकराने पर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्साए सिपाही ने मोटरसाइकिल सवार भाजपा नेता को धमकाया। उन्होंने परिचय दिया तो सिपाही कहने लगा कि तुम्हें देख लूंगा और तुम्हारे मंत्री को भी।
Uttar Pradesh Bareilly : सोमवार दोपहर को कोई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है
सिरौली बस स्टैंड के पास भाजपा श्रम मोर्चा के जनपद अध्यक्ष अनुराग पांडेय दाल खा रहे थे। बताया कि पीछे से आई डायल 112 की गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। नाराजगी जताया तो सिपाही भड़क गया।
जिला अध्यक्ष अनुराग के अनुसार, मैंने परिचय दिया कि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का प्रतिनिधि भी हूं। इसके बावजूद पुलिसकर्मी अभद्रता करने से नहीं रुके तो वीडियो बनाना शुरू किया।
वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि जिला अध्यक्ष अनुराग कह रहे कि क्या सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में भी टक्कर मार दोगे। इस पर एक सिपाही तल्ख तेवर में दिख रहा। नाम पूछने पर हड़काते हुए दिखाई दे रहा।
मंत्री का संदर्भ देने पर कह रहा कि बुला लो मंत्री को। मैं तुम्हें देख लूंगा और मंत्री को भी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है।
खबर दैनिक माध्यम स्रोतों से लिखी गई है इस खबर की और ना ही इस वीडियो कि हम पुष्टि करते हैं की वीडियो कब की है कहां की है