बच्चे आर्य समाज से नही जुड़ेंगे तो गलत संगत में पड़ जायेंगे,मोहित शास्त्री,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को नगर के बुधबाजार स्थित आर्य समाज विद्यालय में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 की जयंती मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवचन कर्ता मोहित शास्त्री ने आर्य समाज के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य है हिंदू समाज में धर्म के प्रति जागरूकता पैदा करना है उन्होंने बताया अपने बच्चों को आर्य समाज से जुड़ने के लिए कहना चाहिए यदि बच्चे आर्य समाज से नहीं जुड़ेंगे तो वह बुरी संगत से जुड़ जाएंगे अतः बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आर्य समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने शिव भगवान की महिमा के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए वेदों के बारे में भी उन्होंने विस्तार से वर्णन किया तथा उपस्थित जन समूह से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आर्य समाज की नीतियों को मनाना चाहिए जिससे उसका भविष्य सुरक्षित हो सके। इस कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रबंधक गुलाब सिंह वर्मा, मंत्री संजीव सिंघल, इंदुकांतअग्रवाल, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र आर्य,राधेश्याम शर्मा, नीरज गुप्ता, कमलेश कुमार, आदि आर्य समाज के कार्यकर्ता उपस्थित