अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिला तो 26 जून से रोका जाएगा काम, अभाकिमस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता मुरादाबाद काशीपुर हाईवे बाईपास के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसानों के बारे में उपजिला अधिकारी के साथ असंतोष जनक रही। गाटा संख्या 8/2 का रकवा पूरा करने की मांग भी उपजिलाधिकारी के सामने उठाई इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने भूमि अध्याप्ति अधिकारी मुरादाबाद श्रीमती किन्शुक श्रीवास्तव से वार्ता की।
वार्ता के दौरान 5 दिन के भीतर मुआवजा राशि किसानों के खातों में भेजने का आश्वासन दिया गया लेकिन आश्वासन से किसान संतुष्ट नहीं हुए किसानों का आरोप है कि वे एस एल ओ कार्यालय मुरादाबाद के चक्कर काटते काटते थक गए हैं और हर बार चार-पांच दिन का आश्वासन दिया जाता है। किसानों ने भूमि अध्याप्ति अधिकारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पक्षपात पूर्ण ढंग से मुआवजा राशि भेजने तथा झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया। इसके बाद रामू वाला गणेश के रहने वाले किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसान 26 जून सेअपनी अधिग्रहण की हुई भूमि पर चल रहे कार्य को तब तक बाधित रखेंगे जब तक उनका भूमि का मुआवजा खातों में नहीं भेजा जाता और किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
बरसात होने पर अपनी-अपनी भूमि की मेड बंदी कर धान की फसल की बुवाई करने को मजबूर होंगे। इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड वीर सिंह, कामरेड शाकिर हुसैन, कामरेड भारत सिंह, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, कैलाश सिंह, कर्मवीर सिंह, प्रीतम सिंह पाल, देवेंद्र सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, बाबू सिंह, नरेश सिंह, आदि मौजूद रहे।