विधुत कटौती नही रुकी तो होगा आंदोलन, अभाकिमस,

Advertisements

विधुत कटौती नही रुकी तो होगा आंदोलन, अभाकिमस,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग के विरुद्ध साहबगंज के जंगल में धान की सूखी फसल के खेत में खड़े होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। किसानों ने विद्युत विभाग के जेई निसोरी सिंह तथा उपखंड अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा।

Advertisements

 

 

 

कमलापुरी फीडर तथा फरीदनगर फीडर पर एक सप्ताह से मनमानी बिजली कटौती चल रही है। मुश्किल से रुक रुक कर 5 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है फरीदनगर फीडर पर रामू वाला गनेश के रकबे में सरकारी ट्यूबवेल नंबर 108 है जिस पर मुश्किल से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है और सिंचाई हेतु किसान परेशान है साथ-साथ ठाकुरद्वारा देहात में भी लगातार ट्रिपिंग तथा कटौती से उपभोक्ता परेशान है। सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है किसानो ने की फसल गन्ना पशुओं का चारा तथा धान की फसल भी बिल्कुल सूखने के कगार पर पहुंच गई है।

 

 

 

 

विद्युत विभाग की मनमानी से किसान तंग आ गए हैं किसान नेता प्रीतम सिंह ने उपखंड अधिकारी ठाकुरद्वारा उमाशंकर सक्सेना को किसानों ने की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 18 घंटे तथा नलकूपों पर 12 घंटे बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति की जाए। उपखंड अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और किसानों ने चेतावनी दी किअगर तत्काल विद्युत कटौती नहीं रोकी गई तो किसान बिजली घर का घेराव करेंगे। इस दौरान सरदार बलदेव सिंह, कुलदीप कुमार, हरकेश सिंह, कृपाल सिंह, महेंद्र सिंह, सरदार जसवंत सिंह, ओमकार सिंह, रमेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आदि मौजूद रहे

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *