दहेज की मांग पूरी न हुई तो मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला,चार लोगों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 20 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाले जाने की शिकायत पर आरोपी पति सहित 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माधोवाला निवासी निशी चौहान की शादी 28 अप्रेल 2024 को मितेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी चौधरी चरण सिंह नगर बस्ती रोड गजरौला के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने शादी हौंडा अमेज, दस लाख रुपये की नकदी तथा कीमती कपड़े व जेवर आदि दहेज दिया था। आरोप है कि उसका पति मितेश,ससुर वीर सिंह, सास सुमन देवी,देवर निशांत पुत्र वीर सिंह दहेज से खुश नहीं थे और 20 लाख रुपये और थार गाड़ी की मांग कर रहे थे। विवाहिता का कहना है कि उसके द्वारा असमर्थता जताई गई तो उसके ससुराल वाले भूखा प्यासा रखकर तथा उसके साथ मारपीट कर उसका शोषण करने लगे। इसी के चलते 2 नवम्बर2024 को उसके सभी जेवर आदि लेकर उसे उक्त लोगो ने घर से निकाल दिया और तब वह अपने मायके चली आयी। आरोप है कि 15 नवम्बर2024 को उक्त सभी लोग उसके मायके आ गए और अपनी दहेज की मांग को दोहराते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी वह उसे साथ नही ले जाएंगे।इस बात का विरोध करने पर उक्त सभी ने विवाहिता के माता पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जाते जाते उसके पति ने कहा कि उसने रुद्रपुर में दूसरी शादी कर रखी है। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।