दहेज की मांग पूरी न हुई तो मारपीट कर दिया तीन तलाक,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

Advertisements

दहेज की मांग पूरी न हुई तो मारपीट कर दिया तीन तलाक,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :: दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा बाद में मारपीट कर उसे तीन तलाक़ दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी शबाना की शादी 17 दिसम्बर 2020 को साहिब पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला अफगानान स्योहारा जनपद बिजनोर के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसका पति साहिब, ससुर इमरान,सास शब्बो,मनीषा पत्नी इकराम दहेज से खुश नहीं थे और कम दहेज के ताने देते हुए उससे दो लाख रुपये की नकदी लाने की मांग कर रहे थे। उसके द्वारा असमर्थता जताई गई तो उक्त सभी लोगो ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। 9 सितम्बर 2021उसके पिता ने उसके ससुराल पंहुचकर उक्त लोगो को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसके एक पुत्र पैदा हुआ तो उसके ससुराल वालों ने छोछक में दो लाख रुपये व कार की मांग की और जब उसने मना किया तो उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया। उसके बाद से ही वह अपने मायके आ गयी और उसका पति सऊदी अरब चला गया था। वँहा से आने के बाद 15 जनवरी को उसका पति व उक्त लोग सभी उसके मायके में आये और पुनः दहेज की मांग करने लगे तथा समझाने पर विवाहिता व उसके विकलांग पिता के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया।इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *