पांच लाख रुपये की मांग पूरी न हुई तो ससुराल वालों ने विवाहिता को बेच दिया, एस एस पी के आदेश पर पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पांच लाख की मांग करते हुए विवाहिता बेचे जाने की शिकायत एस एस पी से किये जाने के बाद 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
नगर के मोहल्ला बेहड़ावाला निवासी बाबू पुत्र लाल मोहम्मद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी पुत्री की शादी 19 फरवरी 2025 को ग्राम पृथ्वीपुर गांवडी के नदीम पुत्र मोबिन के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दान दहेज़ से ससुराल वाले खुश नही थे और आये दिन लड़ाई झगड़े करने व मारपीट पर उतारू हो जाते थे। विवाहिता से कम दहेज़ की शिकायत करते थे विवाहिता ने ससुराल वालो को समझाने की बात कही तो उक्त लोग नदीम मोबिन, अकीला, नाज़िम, जैनब द्वारा विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर तुम हमे पांच लाख रुपए नही दोगे तो हम तुमारी लड़की को लापता करके बेच देंगे। आरोप है कि 25 फरवरी 2025 को प्रार्थी घर पर बैठा घरेलू कार्य कर रहा था तभी नदीम ने फोन कर कहा कि तुमने मुझे पांच लाख रुपये नही दिये इसलिए तेरी लड़की को हमने आठ लाख रुपये में एक लड़के को बेच दिया है। तुझसे जो हो कर ले। प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ पृथ्वीपुर गांवड़ी पहुँचा लड़की वहा से गायब थी । प्रार्थी ने जब उसके ससुराल वालों से पूछा तो बोले तेरी लड़की हमने बेच दी है। तुझ से जो हो कर ले तब पीड़ित सीधा थाने आकर 26,फरवरी 2025 को शिकायती पत्र दिया था जिसपर कोतवाली पुलिस ने उसे आश्वासन देकर भेज दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही की तब पीड़ित ने 24,मार्च 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई जी आर एस किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों से हमसाज होकर मामला रफा दफा करने का भी आरोप लगाया गया था। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों नदीम पुत्र मोबीन, मोबीन पुत्र अज्ञात, अकीला पत्नी मोबीन नाज़िम पुत्र मोबीन, तथा जैनब पत्नी नाज़िम निवासी गण पृथ्वी पर गांवड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।