दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला,तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा देवर द्वारा विवाहिता के साथ बलात्कार के प्रयास की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी एक युवती की शादी भोजपुर के मोहल्ला घासमंडी निवासी एक युवक के साथ वर्ष 2018 में हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसकी शादी में मिले दहेज से उसका पति व अन्य ससुराल वाले खुश नहीं थे और वह उससे दो लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते थे। विवाहिता का ये भी आरोप है कि बीती 7 फरवरी को जब उसका पति घर से बाहर था।
तभी उसका देवर मौका पाकर उसके कमरे में घुस आया और उसके नाजुक अंगों पकड़कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने लगा उसके द्वारा विरोध करने पर वह इसमे सफल नहीं हो पाया। जब उसने इस घटना की शिकायत अपने पति व अन्य ससुराल वालों से की तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और धमकी दी कि दो लाख रुपये लिए बिना अब घर वापस नही आना। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।