सिंचाई विभाग की सांठगांठ से नहर की पटली पर बनाया गया अवैध मकान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नहर की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसपर मकान बनाये जाने की शिकायत मंडलायुक्त को पत्र भेजकर की गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम बहादुर नगर निवासीअब्बास पुत्र गफ्फार ने मंगलवार को मंडलायुक्त को एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर गक्खर पुर माइनर (नहर) की पटली पर मकान का निर्माण करा दिया है।शिकायत कर्ता का कहना है कि उसके द्वारा अनेकों बार इसकी शिकायत सिंचाई विभाग से की जा चुकी है
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि इस काम के लिए कुछ कर्मचारियों ने मकान मालिक से मोटी रकम सुविधाशुल्क के रूप में ली है। इस मामले में मौके पर जांच कराए जाने की मांग की गई है।