यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है नदियों से खनन, इस अवैध खनन के कारोबार पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से खामोश हो कर महज तमाशाई बना हुआ है।
नगर व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों नदियों से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इस अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से खामोश हो कर महज तमाशाई बना हुआ है। खनन कारोबारी सरकारी काम के नाम पर जो परमिशन लेते हैं उसी की आड़ में अक्सर वह सरकारी काम से चौगुनी मिट्टी व बालू खेतो और नदियों से निकालकर निजी प्लॉट आदि में डाल रहे हैं।रास्ते में यदा कदा अगर इनसे इस खनन को लेकर कोई सवाल किया जाता है।
तो खनन माफिया सरकारी काम का नाम लेकर साफ बच निकलते हैं। चर्चा है कि इस अवैध खनन के काम मे कुछ लोग आड़ से इनकी मदद करने हैं। इस बात की भी चर्चाएं हैं कि ये सारा खेल पूरी ,सेटिंग, के साथ किया जा रहा है इसीलिए इनको कोई रोकने टोकने वाला नही है।