ठाकुरद्वारा में अवैध स्टैंड बन रहे जाम का कारण,योगी जी के आदेश को ताक पर रख रही है कोतवाली पुलिस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के व्यस्त रोड पर अवैध बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के कारण जंहा जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वंही दूसरी ओर आड़े तिरछे खड़े इन वाहनों से दुर्घटनाओं को भी दावत दी जा रही है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी नगर में अवैध बसस्टैंड व टैक्सी स्टैंड संचालित है। लेकिन प्रशासन खासकर कोतवाली पुलिस ने इस और से आंखें मूंद ली हैं । प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों शहर में बने अवैध बस और टैक्सी अड्डे हटाने के निर्देश दिए थे इसके बाद भी ठाकुरद्वारा की सड़कों को अवैध अड्डे ने घेर रखा है और प्रशासन द्वारा इन आदेशों को ताक पर रख दिया गया है। नगर का बाबू रामपाल सिंह द्वारा हो या सरकारी अस्पताल रोड यहां पर अवैध टैक्सी और बस स्टैंड अभी भी बरकरार हैं बस और टैक्सी चालक सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरते और उतारते हैं।
जिससे जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकारी अस्पताल रोड पर आए दिन जाम में एंबुलेंस के फंस जाने के कारण मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के इस और ध्यान न देने के कारण बस चालक अपनी मनमानी के चलते मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं। इस मामले में ये भी चर्चाएँ जोरो पर हैं कि इन अवैध बस स्टैंडो से सुविधा शुल्क दिया जाता है।