विधिक जागरूकता शिविर में दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारियां

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : जनपद विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत तहसील परिसर स्थित सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें अपर जिला जज माधवी सिंह ने क्षेत्र से आई आशा, कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि महिला बच्चों गरीब वह कमजोर व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार दिया गया है । इन सभी को सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं निशुल्क विधिक सलाह के अंतर्गत दिए जाने का प्रावधान है

Advertisements

 

इस दौरान उन्होंने कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियां देकर महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 वर्ष की आयु तक की युवतियो को सर्वाइकल कैंसर का टीका अवश्य लगवाएं । अभी तक मात्र कैंसर से संबंधित पहला टीका देश में बनाया गया है । इसका शुल्क निर्धारित किया गया है । खास तौर से महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति और खाने पीने पर ध्यान देना चाहिए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गीतांजलि ने महिलाओं को कैंसर के बचाव सर्वाइकलआदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जंक फूड से दूर रहे और योग, व्यायाम, को अपने जीवन में अवश्य शामिल करें।

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/customer-given-rs-60-petrol-instead-of-rs-80-at-petrol-pump-video-of-dishonesty-goes-viral/

 

लीलावती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिएक शनिवार रविवार को गांव में बने स्वास्थ्य केंद्रो पर सी एच ओ द्वारा निशुल्क जांच की जाती है । प्रत्येक महीने की 1,9 ,16 ,24 तारीख को कैंप के आयोजन किए जाते हैं महिलाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए । विधिक जागरूकता शिविर का संचालन शिक्षिका सोनिया चौहान ने किया। इस दौरान तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे , नायब तहसीलदार अंकित गिरी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

नंबर दो

 

ठाकुरद्वारा के तहसील सभागार में विधिक जागरूकता शिविर में ऋतिक जानकारी देतीअपर जिला जज माधवी सिंह

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment