कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

Advertisements

कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisements

 

इस कार्यक्रम में 25 किसानों ने प्रतिभाग गया कार्यक्रम में डॉक्टर हसन तनवीर ने फरवरी माह में बोई जानी वाली गन्ने की फसल की बुआई और प्रजाति जैसे 15023,13235, 14201 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार ने गेहूं में लगने वाले रोग और कीट की जानकारी के साथ बताया कि गन्ने की फसल फ़रवरी माह में बोई जानी है इस मे बीज उपचार और भूमि उपचार करने के उपरांत ही गन्ना बोया जाना चाहिए जिससे लालसडन रोग से बचाव किया जा सकता है।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bjps-village-parikrama-yatra-started/

 

इफ्को से आए रजनीश कुमार के द्वारा 25 किसानो को नि: शुलक नैनो यूरिया की बोटल को वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले किसान गुरमीत, नरेश सागर, मुखलाल, मुकेश चौहान, ओमप्रकाश, राकेश, यसराम शर्मा, सुरेश, आदि एवम डॉ राजेश कुमार, दिनेश, जी. डी. देवराडी ने सहयोग किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *