यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर “विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस”का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशबीर सिंह ने की। कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर कृषकों को जानकारी दी गई। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार द्वारा मृदा में जैविक उर्वरकों के प्रयोग, मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में बताया। डॉ हसन तनवीर द्वारा रसायनों में अंकित चिन्हों, प्रतिबंधित रसायनों एवं मृदा का आदर्श नमुना कैसे लें, इसके बारे में विस्तार से बताया।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/missing-student-registered/
डॉ. राजेश कुमार, पशु वैज्ञानिक द्वारा विश्व मृदा दिवस की महत्वता एवं मनाये जाने के बारे में बताया। अविनाश चौहान, सस्य वैज्ञानिक, द्वारा मृदा में संतुलित उर्वरक के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 82 कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बलराम सिंह, दर्शन लाल, सत्तार हुसैन, महावीर सिंह, नईम, ब्रह्मपाल, सुनीतादेवी, वंशोबाई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पराज यादव, रणवीर सिंह एवं दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।