रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में छात्राओं ने की माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन विद्यालय की छात्राओं ने माता रानी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन अर्चन करके स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम माता रानी का पूजन अर्चन करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
छात्र-छात्राओं ने माता रानी के विभिन्न स्वरूपों और संसार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित कार्यक्रमों का मंचन करते हुए भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए छात्र-छात्राओं का आध्यात्मिक ज्ञान वर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा इस संसार में जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मां होती है मां ममता का पर्याय है वह स्वयं दुख उठाकर अपने बच्चों के लिए सुख का वातावरण तैयार करती है हम सबको अपनी मां को सदैव सुख देने का प्रयास करना चाहिए उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए अगर हमने ऐसा कर लिया तो जगत जननी मां हमसे खुश हो जाएंगी। इस जीवन में हमें किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं रहेगी।उपस्थित छात्राओं ने सदैव अपनी मां की आज्ञा के पालन का भी संकल्प लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन पुष्पा कुमारी और सलोनी चौहान के निर्देशन में हुआ। संचालन धर्मवीर सिंह और मोहम्मद अली ने किया। इस दौरान रघुवीर सिंह, जयपाल सिंह, पंकज कुमार, अनिल कुमार, निर्वेश कुमारी, चंचल कुमारी शशि बाला, पूनम शर्मा, दामिनी, मधु, संजना, मनीषा कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।