बाइक के अनियंत्रित हो जाने से हुई दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया है।
उत्तराखंड के जसपुर स्थित मोहल्ला चांद मस्ज़िद निवासी इलियास मलिक का 23 वर्षीय पुत्र फ़िरोज़ सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर स्थित एक कॉलेज में अपनी पढ़ाई के सिलसिले में किसी काम से आया था। इस दौरान जब वह अपनी बाइक से अपने घर की दिशा में जा रहा था तो उसकी बाइक ग्राम रामपुर घोघर तथा मण्डेयो के बीच मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पत्थर से जा टकराई इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक के सर में गम्भीर चोट आयी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन भी अस्पताल पँहुच गए। बताया गया है कि मृतक युवक घर में सबसे बड़ा पुत्र था और उसकी एक छोटी बहन शाजिया,व एक भाई फैज़ान तथा मा शहनाज़ और पिता इल्यास का रोते बिलखते बुरा हाल है।
मृतक युवक के परिजनों ने रोते हुए बताया है कि अपने काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत से करने वाले फिरोज का बी एस सी में ये आखरी साल था और वह कभी भी बिना बताए कंही नही जाता था लेकिन आज उसने घर से जाने से पहले किसी को कुछ नहीं बताया और बाइक लेकर अपने स्कूल की ओर निकल आया और इसी दौरान रास्ते में हुई दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।