यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara : भारी शोर शराबे के बीच नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। इस दौरान बैठक में कई बार हंगामा भी हुआ और सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर उनकी अनदेखी कर मनमानी के आरोप भी लगाए।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में हुई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने जैसे ही प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखे तो शोर शराबा शुरू हो गया। सभासद आसिफ सैफी ने नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी के एटीट्यूड में जवाब देने पर नाराजगी जताई तो नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वे उनपर निजी टिप्पणी न करें।
नगर के वार्डो में सड़कों के निर्माण कार्य व मरम्मत के कार्य के जिक्र पर सभासद नदीम एडवोकेट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस वार्ड में भी कार्य हो उस वार्ड के सभासद की देखरेख में कमेटी बनाकर तथा कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ठेकेदार को भुगतान किया जाए उनका कहना था कि नगर पालिका में मनमानी नही होने दी जाएगी। बैठक में नगर पालिका द्वारा बेचे गए पेड़ो का मामला उठाते हुए भी सभासद नदीम एडवोकेट ने इसमे घोटाले की बात कही उनका कहना था
कि जिस व्यक्ति को 16 पेड़ो की नीलामी एक लाख 16 हज़ार रुपये में की गई है वह पालिका अध्यक्ष का खास है और इस मामले में सभासदों को अंधेरे में रखा गया है। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में स्लॉटर हाउस के लिए जमीन खरीदने की बात पर भी बैठक में काफी देर तक बहस जारी रही सभासदों का कहना था कि भूमि की खरीद का काम सभी सभासदों की देखरेख में किया जाए,इस दौरान सभासद इरफान अंसारी ने नगर पालिका में हाउस टैक्स के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा भी उठाया।
सभासद आसिफ सैफी ने 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से नगर में नालों तथा खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराये जाने की बात कही। बैठक में सभासदों ने नगर के सरकारी अस्पताल वाली सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्तमान में जो कीटनाशक दवाई का छिड़काव पालिका द्वारा नगर में किया जा रहा है वह बेहद घटिया है और एंटी लार्वा पर बे असर है
सभासदों की मांग थी कि नगर में अच्छी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए। कुल मिलाकर पालिकाबोर्ड की बैठक में महज़ तीन ही प्रस्ताव जिनमे स्टेशनरी की खरीद, माइक व कुर्सी खरीदने, तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव ही पास हो सके हैं। बैठक में मुख्य मुद्दा पालिकाध्यक्ष द्वारा सभासदों की अनदेखी करने का रहा।इस दौरान सभी सभासद व पालिका कर्मी मौजूद रहे।
Uttar Pradesh Thakurdwara : इंसेट तू तड़ाक करने पर सभासद को आया गुस्सा
नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक मे पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी को उस समय करारा झटका लगा जब सभासद अंकित शर्मा ने भरी बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा उनके साथ तू तड़ाक करने पर टोकते हुए साफ कहा कि वह जनता के चुने हुए सम्मानित सभासद हैं और आप तू तड़ाक से बात कर रहे हैं ये तू तड़ाक क्या होती है।सभासद अंकित शर्मा के सुर देखकर पालिकाध्यक्ष की बोलती बंद हो गई।
