यामीन विकट
युट्यूबर ने अपने ऊपर दर्ज हुए रंगदारी के मुकदमे को फ़र्ज़ी बताते हुए समाधान दिवस के दौरान प्रार्थना पत्र देकर खुद को निर्दोष बताया है और ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। उधर ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई ने बताया कि उनके पास पैसा मांगने के सारे सुबूत मौजूद हैं और वह उन्हें कोर्ट में पेश कर देंगे।
बीती 17 सितम्बर को नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई कृष्ण कुमार ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर नगर के मोहल्ला मछली बाज़ार निवासी और युट्यूबर सफदर अली व एक अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया था कि जब वह एक वाहन का नकद चालान कर रहे थे तभी उक्त युट्यूबर ने उनका वीडियो बना लिया और इस वीडियो के ज़रिए उन्हें ब्लैक मेल करने का प्रयास करते हुए उनसे दस हजार रुपये की मांग की थी। इस मामले में युट्यूबर व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को युट्यूबर ने समाधान दिवस के दौर एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा को देकर खुद को बेकुसूर बताते हुए ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।उधर इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई का कहना है कि उनके पास रंगदारी मांगने के सुबूत हैं जो वह न्यायालय के समक्ष पेश कर देंगे।उन्होंने यह भी बताया कि पहले युट्यूबर द्वारा फैसले के प्रयास किये गए और जब बात नही बनी तो मामले को लेकर समाधान दिवस में शिकायत की गई है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच में सब साफ हो जाएगा कि कौन झूठा है और कौन सच्चा।