लेवाना होटल अग्निकांड में 19 अधिकारियों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने दिए निर्देश
लेवाना होटल अग्निकांड मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। योगी ने होटल लेवाना अग्निकांड पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए इन 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए है। सीएम योगी के तरफ से जारी निर्देश होटल में आग की दुर्घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर और डिवीजनल कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के बाद दिए गए है। बता दें कि बीते दिनों लखनऊ स्थित होटल लेवाना में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी और 7 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस द्वारा होटल मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैर इरादतन का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उधर इस पूरे मामले में सीएम योगी गंभीर नजर आए और उन्होंने जांच के आदेश जारी करते हुए अब 19 अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।