पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, बिना प्रस्ताव पारित किए बैठक स्थगित,सभासदों ने ई ओ के खिलाफ की नारेबाजी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक एक बार फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गयी जिसमें आरोप प्रतिरोप लगाने का सिलसिला चलता रहा। सभासदों ने भारी विरोध और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ईओ पर आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया जिससे कोई भी प्रस्ताव पारित नही किया जा सका है।
सोमवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक का आयोजन पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान सैफी की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे किया गया। इस दौरान जैसे ही प्रस्ताव की कॉपी आई तो सभी सभासदों ने नए बिंदुओं पर चर्चा न कर पुराने बिंदुओं पर चर्चा किए जाने की बात कही जिसपर दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप के वार शुरू हो गए। नए प्रस्तावों को लेकर सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसमे अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बैठक निरस्त कर कमिश्नर से प्रस्ताव पारित कराने की चेतावनी दे दी। अधिशासी अधिकारी की इस चेतावनी पर सभी सभासदो में भारी रोष व्याप्त हो गया और महिला सभासदों सहित सभी ने भी इओ के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सभासदों का कहना था कि पिछली बैठकों में जितने प्रस्ताव पारित किए गए हैं उनपर भी कोई काम नही किया गया है। सभासदों का कहना था कि उन्हें नगर की जनता ने नगर के विकास के लिए चुना है लेकिन मनमानियों के चलते वह नगर में कोई विकास नही करा पा रहे हैं जिससे उनकी छवि जनता की नजरों में खराब हो रही है। पालिका के एजेंडे में 18 बिंदुओ पर चर्चा होनी थी कुल मिलाकर दोनो ओर से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शाम तक जारी रहा और बोर्ड की बैठक नही हो सकी। इस दौरान बैठक निस्त कर दी गई इस दौरान सभासदों में रुक्मेश देवी,राकेश कुमार, श्योराज सिंह,जेसमीन जंहा,समीउल्लाह खान,कपिल कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम, सुहेल खान,यासमीन, मोहम्मद हनीफ,सलमा बेगम,मोहम्मद आसिफ,इरफान नादान, मोहम्मद वसीम सैफी, शन्नो बेगम,शकीला बानो, नदीम एडवोकेट, नफीस अहमद,आसिफ सैफी खातून बेगम आदि सभासद मौजूद रहे।