सऊदी भेजने के नाम पर चाचा भतीजे से ठगे तीन लाख, पैसा मांगने पर तान दिया तमंचा

Advertisements

सऊदी भेजने के नाम पर चाचा भतीजे से ठगे तीन लाख, पैसा मांगने पर तान दिया तमंचा

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : सऊदी अरब में अच्छी सेलरी पर नोकरी दिलाने के नाम पर चाचा भतीजे से लाखों रुपए की ठगी करने, तथा काम न होने पर पैसा वापस मांगने पर एजेंट द्वारा पीड़ित पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद सगीर पुत्र शमीम अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि जनवरी 2022 में थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम करन पुर का रहने वाला एक एजेंट उसके पास आया था

Advertisements

और उसने कहा कि एक अच्छी कम्पनी की वीज़ा आयी है तुम्हे 17 सौ रियाल तथा 2 सौ रियाल खाने के अलग से मिलेंगे। इस दौरान उसने एक आदमी को भेजने का खर्च डेढ़ लाख रुपये बताया था । पीड़ित का कहना है कि इसी बीच वँहा उसके चाचा मोहम्मद नसीम भी आ गए और उन्होंने भी जाने की इच्छा जताई तब उक्त एजेंट को दोनो ने मिलकर 2 लाख 20 हज़ार रुपये दे दिए और बाकी रकम एग्रीमेंट के समय देने की बात तय हो गई।एजेंट द्वारा बताया गया कि 5 अप्रेल 2022 को तुम्हारी फ्लाइट है तो दोनो दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे तभी एजेंट ने फोन कर कहा कि तुम्हारे टिकिट फ़र्ज़ी हैं जिनसे तुम सऊदी नही जा पाओगे । पीड़ितो का कहना है कि उन्हें इस बात पर अपने ठगे जाने का शक हो गया।

https://www.thegreatnews.in/dehradun/bhadraj-devta-mela-celebrated-with-pomp/

आरोप है कि इसके 2 जुलाई को फिर से उन्हें दिल्ली बुलाया गया जंहा बाकी के 80 हज़ार रुपये उनसे ले लिए और 5 सौ रुपये प्रतिमाह के वेतन का एग्रीमेंट उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए दिया गया जिसपर उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। आरोप ये भी है कि उक्त एजेंट और उसके भाई ने उनके पासपोर्ट व अन्य सामान छीन लिया और कहा कि तुम्हारे पैसे और पासपोर्ट तुम्हारे घर पँहुच जाएगा। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दिनांक 30जुलाई 2023 को जब वह उक्त एजेंट के घर अपने पैसे लेने गए तो दोनो भाइयो ने उनसे पैसा देने के लिए साफ मना कर दिया और धमकी देते हुए तमंचा तानकर उन्हें जान से मारने की बात कही । पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस से उक्त एजेंट व उसके भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Advertisements

Leave a Comment