जिले के विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

Advertisements

जिले के विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

 

बलिया : अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को गृह जनपद बलिया के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के दृष्टिगत विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 84 लाख की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा कई परियोजनाओं के आधारशिला रखी।

 

Advertisements

मंत्री जी ने कहा कि जनता किसी के बहकावे में ना आए, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार जो भी वादे करती है उसे दृढ़ संकल्पित होकर पूरा भी करती है। इस इस दौरान उन्होंने 7 मार्गों का लोकार्पण और 6 विभिन्न स्थानों पर आर०ओ० प्लांट का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मंत्री  ने वहां पर उपस्थित आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की समस्या का समाधान करना ही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *