ठाकुरद्वारा में जीवन रेखा सीटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में आज एक जीवन रेखा सीटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर Jeevan Rekha C.T Scan & Diagnostic Center का शुभारंभ हुआ, जिसमें डिग्री होल्डर डॉक्टरों के साथ स्टाफ और फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध है और अच्छे डॉक्टरों की टीम के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की जांच की जाएँगी जीवन रेखा सीटी स्कैन एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की पहली साखा काशीपुर मुरादाबाद रोड पर सहोता हॉस्पिटल के पास स्तिथ है जिसकी दूसरी साखा अब उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में खोली गयी है,
आपको बता दें कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में काफी लंबे समय से फर्जी लैब और झोलाछाप डॉक्टरों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे और मजबूरन अच्छे और डिग्री होल्डर डॉक्टरों की कमी के चलते ठाकुरद्वारा की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की जिंदगीयों के साथ खेलने वाले फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुरादाबाद स्वास्थ्य प्रशासन कार्रवाई भी करता हुआ दिखाई दे रहा था उसके बावजूद भी ठाकुरद्वारे में इन झोलाछाप और फर्जी लेवो पर अंकुश लगाना स्वास्थ्य महकमे के लिए लोहे के चने चबाना जैसा हो गया था,लोगों को स्वास्थ्य महकमे द्वारा समय समय पर जागरुक भी किया जा रहा था उसके बावजूद भी कोई अच्छा डॉक्टर ना होने की वजह से मजबूर लोगों को फर्जी लैब में अपनी जांच और झोलाछाप डॉक्टरों से अपना इलाज करना पड़ता थ।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अच्छे काबिल डॉक्टरों की कमी के चलते मजबूरन लोगों को या तो ठाकुरद्वारे से दूर जनपद मुरादाबाद या काशीपुर आना पड़ता था और अच्छे इलाज से पहले अच्छी जांचे होनी भी जरूरी है लेकिन ठाकुरद्वारा में ना तो अच्छी जांच लैब थी और ना ही अच्छे हॉस्पिटल्स और जो काबिल डिग्री होल्डर डॉक्टर है उन्हें भी अपने मरीज़ों के इलाज के लिए जांचो की परेशानियों का सामना करना पड़ता था
लोगों के केस बिगड़ने के कारण मजबूरन लोगों को उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित डॉक्टरों और लेवो का सहारा लेना पड़ता था जिसकी रोकथाम हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डॉक्टर मोहम्मद हसन नूरी डॉक्टर एमपी सिंह डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से ठाकुरद्वारा की सीमाओं के अंदर जीवन रेखा सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापना की जिसकी शुभारंभ मुरादाबाद जिले के सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने किया और बताया की ठाकुरद्वारा की जनता के लिए एक अच्छी सौगात है। जिले के सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार फर्जी लेबो और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कर रही है और करती रहेगी।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वीरह ब्लाक प्रमुख, डॉ एमपी सिंह, डॉक्टर यूूनिक चौधरी, गजेंद्र सिंह, सतीश विकास रेडी , विनोद, दिनेश, सूर्या, डॉ एकता तिवारी डॉ विकास रेड्डी कुमार हाजी वसीम सिद्दीकी आरिफ सिद्दीकी इकरम सिद्दीकी मोहम्मद आरिफ खान, वरिष्ठ पत्रकार यामीन विकट, गालिब मिर्जा सतीश चौधरी सतीश चौधरी शमशेर मलिक नईम राजा खान, मोहम्मद बख्श उर्फ लल्ला, मोहम्मद मुस्तकीम सलमानी, हाजी कमर आलम, मोहम्मद जैद हसन, हाजी फिरासत, राकेश सिंह आदि शामिल रहे