नही रुक पा रही चोरी की घटनाएं,अब किसान के खेत से सोलर पैनल हुए चोरी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। पिछले लंबे समय से नगर व क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का रुक रुक कर होना जारी है जिनमे बाइक चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं । ताज़ा घटना के अनुसार अब किसान के खेत पर लगे सोलर पैनल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पीलकपुर गुमानी निवासी शिवरतन सिंह पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने अपने खेत पर सिंचाई के लिए सोलर प्लांट लगा रखा है। आरोप है कि 7 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके सोलर प्लांट को काटकर 4 सोलर पैनल चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।