Lucknow बीते छह साल में उत्तर प्रदेश में आय और JDP दोगुनी हुई योगी आदित्यनाथ

Advertisements
Lucknow बीते छह साल में उत्तर प्रदेश में आय और JDP दोगुनी हुई योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऐसा उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी एक जानपद में भी बल्कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में निवेश होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य की झलक है। पहले भी यह सामर्थ्य था। सन् 1947 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अच्छी थी।
 लेकिन जातिवाद-मजहब के आधार पर विभाजन किया गया। परिवार व जाति के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया गया। सन् 2016-2017 आते-आते इन लोगों के कारण उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से एक तिहाई आ गई  हम तेजी से बढ़े और बीते छह वर्ष में प्रतिवर्ष आय व GDP को दोगुना किया। अगले 5 वर्षों में यह राष्ट्रीय औसत से आगे होगी।
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद 15 हजार करोड़ का निर्यात कर रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि हमने पहले ही ओडीओपी (ODOP) के जरिए परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए होमवर्क किया है। सन् 2017 के पहले यह सब दम तोड़ रहे थे। ज़िला मुरादाबाद में किसी तरह दो-ढाई हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो पा रहा था।
 हमने पीतल उद्योग को ओडीओपी (ODOP ) से जोड़ा. कोयला-कैरोसीन से अलग कर बिजली की आपूर्ति की तो 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट अकेले यूपी के जिला मुरादाबाद कर रहा है।
 भदोही का कालीन उद्योग दम तोड़ चुका था। हैंडलूम-पावरलूम वाले कारीगर बेरोजगार घूम रहे थे।  लोग कहते थे कि न टेक्नोलॉजी है। न इंटरनेशनल मार्केट में कंप्टीशन में आ सकते हैं। हमने टेक्नोल़ॉजी डिजाइन, मार्केट और एक्सपोर्ट सब्सिडी भी दी.
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *