अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, 11 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : निर्दलीय प्रत्याशी सलमा आगा के नाम वापस लिए जाने के बाद अब नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए ठाकुरद्वारा में 4 मई को चुनाव होना है। इस चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाली पूर्व पालिकाध्यक्ष सलमा आगा द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने के बाद अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बाकी रहे हैं जो आगामी चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।चुनाव मैदान में बाकी बचे मुख्य प्रत्याशियों में कांग्रेस से पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी लियाक़त हुसैन अंसारी, सपा के इरफान अंसारी, ए आई एम आई एम के हाफ़िज़ शराफत हुसैन अंसारी, भाजपा से पवन पुष्पद, तथा निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इरफान सैफी सहित कई अन्य प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वर्तमान में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच ही होता नजर आ रहा है। उधर रमज़ान के होने के कारण अभी चुनाव अपनी रफ़्तार नही पकड़ पाया है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिन बाद पवित्र रमज़ान के खत्म होते ही सभी प्रत्याशी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और उसके बाद फिर नगर पालिका परिषद चुनाव की असली तस्वीर उभर कर सामने आएगी।