ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में दी गई योजनाओं की जानकारी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के बी.आर.सी केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी जनप्रतिनिधियों निकाय के सदस्यों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डा0 वीर सिंह सैनी रहे जिन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता,ए डी ओ पंचायत योगेंद्र सिंह सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार, आरपी पीयूष कुमार, राकेश कुमार, श्वेता रस्तोगी, योगराज सिंह, नवनीत बिश्नोई, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनिया चौहान ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजन को भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी कार्यक्रम और निपुण भारत, की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई जिसमें ग्राम प्रधान अपने ग्राम में अपने प्राथमिक स्कूलों को अच्छा रख रखाव कर सके। जिससे आने वाली पीढ़ी को शिक्षित व प्रेरणादायक बनाया जाए जिससे भारत सरकार की योजनाओं को व भारत सरकार की नीतियों को बच्चों के लिए और देश के लिए समर्पित हो सके।