सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गई जानकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी गई।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए संचालित योजनाओ की जानकारियां मुख्य अतिथि और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज द्वारा उपस्थित जनसमूह को दी गई। इन योजनाओं में आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, करोना काल मे वैक्सीन देना, मुफ्त राशन देना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर वीर सिंह सैनी, डॉ ओमपाल सैनी, मनोज चौहान, अखिलेश विश्नोई, दिनेश शर्मा, दिनेश प्रजापति, अभय चौधरी, सत्यपाल सिंह, नरेश भारती, कमलेश कुमार, आदि अनेक कार्यकर्ता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।