यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला सुरक्षा टीम ने सरोज एकेडमी ऑफ़ इंटेलिजेंस, कृष्णा कॉलेज व एच एन इंटर कॉलेज में बालिकाओं को एकत्रित कर बैठक का आयोजन कर सुरक्षा के संबंध में विस्तार से बताया। कृष्णा इन्टर कॉलेज , सरोज एकेडमी ऑफ़ इंटेलिजेंस और एच एन इंटर कॉलेज में बालिकाओं को एकत्रित कर मीटिंग आयोजित की व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/maharaja-agrasen-jayanti-celebrated-with-enthusiasm/
तथा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के विषय में चर्चा की गई । इस दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एम्बुलेंस नंबर 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी व स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा नियमित खेलकूद के लिए बालिकाओ को प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा ग्राम पीलकपुर गुमानी, ग्राम फरीदनगर, की आशा बहुओं ,महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर मीटिंग आयोजित की व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई व जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे -.वृद्धा पेंशन योजना , विधवा पेंशन योजना ,.मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , मुख्यमंत्री अभिउदय योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, साइबर अपराध आदि से अवगत कराया गया तथा और अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया तथा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के विषय में चर्चा की गई तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एम्बुलेंस नंबर 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी व जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।