एक दिवसीय कार्यशाला में दी गई कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। शनिवार को एन एल आर फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में नगर के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोगियों को विकलांगता से बचाने हेतु एक दिवसीय संयुक्त सेल्फ केयर ट्रेनिंग कम प्रैक्टिस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कुष्ठ से दिव्यांग रोगियों को प्रशिक्षित किया गया । रोगियों को रोग से बचाव व कुष्ठ प्रबंधन की भी जानकारी दी गई। कुष्ठ रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी गई, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर भास्कर अग्रवाल एवं एन एल आर फाउंडेशन इंडिया के कोऑर्डिनेटर श्री मंतोष कुमार ने कार्यशाला में मौजूद दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि कुष्ठ रोग जीवाणु माइकोबैक्टेरियम लेप्रे से होता है जो तंत्रिका तंत्र को क्षतिग्रस्त कर उनसे जुड़ी मांसपेशियों को कमजोर कर शारीरिक दिव्यांगता एवं विकृति पैदा करता है । जिससे त्वचा सूखने लगती है , फटने लगती है और छाले भी पड़ जाते हैं । इनसे बचाव के लिए एमसीआर स्लीपर्स एवं सेल्फ केयर किट दी जाती है। उन्होंने कहा कि आंख में दिक्कत होने पर बाहर निकलने पर चश्मा लगाए । कुष्ठ रोग प्रबंधन, रोगी अपना केयर कैसे करें आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया । कुष्ठ दिव्यांगों को तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है । कार्यशाला में ब्लॉकों से आए दिव्यांग रोगियों को टब, सेल्फ केयर किट एवं सूक्ष्म जलपान का वितरण किया गया । इस दौरान 4 रोगियों का आरसीएस रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी हेतु चयन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर भास्कर अग्रवाल, डॉ नितिन यादव फिजियो थेरेपिस्ट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सैनी, मोहम्मद दीन एन एम ए, कुलवंत सिंह, अरुण कुमार पी एम डब्लू, आशीष शर्मा,रामपाल सिंह, लीलावती बीसीपीएम, आदि मौजूद रहे ।