भगवान बाल्मीकि पर की गई अभद्र टिप्पणी,भड़के भावाधस ने किया कोतवाली का घेराव

Advertisements

भगवान बाल्मीकि पर की गई अभद्र टिप्पणी,भड़के भावाधस ने किया कोतवाली का घेराव,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : रामलीला में भगवान बाल्मिकी जी पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में गुरुवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज ने कोतवाली का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर में आदर्श रामलीला में मंचन के दौरान बीती रात को भगवान वाल्मीकि जी का गलत चरित्र प्रदर्शित किया गया। रामलीला कमेटी द्वारा भगवान वाल्मीकि को चोर, डाकू बताया गया। जिसकी खबर लगते ही वाल्मीकि समाज में रोष व्यक्त हो गया। सुबह होते ही वाल्मीकि समाज के लोग भगवान वाल्मीकि धर्मशाला पर एकत्रित होने लगे और वहां से जलूस के रूप में नारे बाजी करते हुए। कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान मुकेश चौधरी द्वारा रामलीला कमेटी , और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। और कहा गया कि जब तक यह लोग गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक वाल्मीकि समाज कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठा रहेगा। पुलिस प्रशासन द्वारा रामलीला कमेटी के लोगों को कोतवाली बुलाया गया जंहा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा वाल्मीकि समाज से लिखित में माफी मांगी गई और कहां गया कि शाम को रामलीला में सभी लोगों के सामने कथा वाचक द्वारा भी माफी मांगी जाएगी। और उस कथा वाचक को फिर कभी रामलीला के मंच पर नहीं चढ़ाया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा भरोसा दिलाया गया कि आगे से अब कभी भी ऐसे आयोजन को नहीं किया जाएगा। जिस में किसी की धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंचती हो।

 

 

 

धरना प्रदर्शन में मुकेश चौधरी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भावाधस भीम, राकेश दानव राष्ट्रीय संचालक भावाधस भीम, देवेंद्र नागपाल, अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ, राजेश कुमार महामंत्री उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ, मुकेश राजोरिया अध्यक्ष पंचायत राज्य कर्मचारी संघ, रमेश चौधरी संस्थापक वाल्मीकि अंबेडकर ट्रस्ट, राजकुमार पूर्व प्रधान खारेलापुर, अक्षय वाल्मीकि, राकेश हमराही, राजकुमार राजा, राकेश कुमार, प्रेमपाल, देव सिंह नाशवान, राजकुमार आदिवासी, मुन्नू, रविंद्र दानव, निशांत, जयप्रकाश, किरेंद्र, अंकित कुमार, सागर आदि लोग सम्मिलित हुए।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *