चुराए गए पैसे वापस मांगने पर मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चोरी किये गए पैसे वापस करने के लिए कहने पर आरोपी भतीजे ने चाचा पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला शेखू निवासी रामसिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह काशीपुर उत्तराखंड में मजदूरी का काम करता है। शिकायत में कहा गया है कि मेरा एक भतीजा प्रतिदिन घर के लोगो से झगड़ा व मारपीट करता रहता है।कुछ समय पहले उसने घर से 5 हज़ार रुपये चोरी कर लिए थे जो बाद में काफी कहने सुनने के बाद उसकी पत्नी ने लौटा दिए थे।
आरोप है कि इस बार दीपावली के दिन उसने घर से दस हज़ार रुपये चोरी कर लिए और जब मुझे इस बात का पता चला और मैने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने गंडासा उठाकर मुझपर वार कर दिया जिससे मेरे हाथ में चोट लगी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगो ने उसे आरोपी से बचाया। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।