कोतवाली तिलहर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का जनपद से बाहर स्थांतरण व अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश जारी
शाहजहांपुर से फै़याज़उद्दीन साग़री की रिपोर्ट
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों व शिकायतों में घोर लापरवाही मिलने पर डीएम के कई बार नोटिस देने पर भी नही सुधरे।
डीएम ने शासन को भेजी थी इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट,आज शासन ने जारी किये निर्देश।
शाहजहांपुर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कोतवाली तिलहर के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों व शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में घोर लापरवाही के चलते कई नोटिस जारी किए ताकि उनकी कार्यशैली बेहतर हो सके।
लेकिन कई नोटिस जारी होने के बाद भी जब इंस्पेक्टर की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नही हुआ तो डीएम ने उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को रिपोर्ट भेजी।जिसके बाद आज शासन ने कोतवाली तिलहर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को जनपद से बाहर स्थान्तरित करने व अनुशासनिक कार्यवाही करने के एडीजी स्थापना व एसपी शाहजहांपुर को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर द्वारा बरती जा रही अनुशासनहीनता,स्वेच्छाचारिता तथा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों व शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में घोर लापरवाही बरतने,निस्तारित की गयी शिकायतों की समीक्षा के दौरान अत्यधिक असन्तुष्ट फीडबैक प्राप्त होने के परिप्रेक्ष्य में अंतिम नोटिस प्रदान करते हुये कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये थे तथा चेतावनी जारी करते हुये भविष्य हेतु सचेत किया गया था किन्तु इनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नही हुआ।
इसके अतिरिक्त इनके द्वारा कार्यो में लापरवाही निरन्तर बरती जा रही थी।जिसके दृष्टिगत डीएम ने शासन को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया था।आज शासन द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर को जनपद शाहजहाँपुर से अन्यत्र स्थानान्तरित करते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को दिये गये है।