कृषक इंटर कालेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को नोवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित कृषक इण्टर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने नशा मुक्ति के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाई तथा योग दिवस में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनओ में योग के लाभ और इसकी महत्ता को विश्व भर के लोगों को समझाया और पूरे विश्व भर में इस दिन को बहुत ही उत्साह और योग करके मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को योग से जोड़ना है जिससे वह स्वस्थ और तंदरुस्त बन सकें। योग की मदद से हम कई सारे विकारों को दूर कर सकते हैं। योग हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। योग का अभ्यास करने से शरीर को मजबूती मिलती है और हमारा शरीर विभिन्न पर्यावरण परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर लेता है। इस अवसर पर कुलदीप कुमार रघुवंशी, कपिल कुमार चौहान, त्रिलोक चन्द, योगेन्द्र सिहं, कमल जोशी, शादाब आलम, प्रभाकर सिहं, कृष्ण कुमार, राजपाल सिहं, प्रताप सिहं, शोभित कुमार, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, तसलीम अहमद, विनीत कुमार, लवकुश कुमार, मो. असरार , नईम अहमद, मीनाक्षी, रोहित आदि उपस्थित रहे
।