आआगामी त्योहार के मद्देनजर की गई शराब की दुकानों की जांचगामी त्योहार के मद्देनजर की गई शराब की दुकानों की जांच
शराब की दुकान पर जांच करते उपजिलाधिकारी, सी ओ व आबकारी निरीक्षक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा शासन के निर्देश पर शुक्रवार को आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ठाकुरद्वारा स्थित देशी, विदेशी, बीयर आदि मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा दुकान पर मौजूद मदिरा के स्टॉक का सत्यापन करते हुए बार कोड व क्यू आर कोड की जांच की गई।
अनुज्ञापियों को दुकान पर ग्राहकों की मांग के अनुरूप प्रचलित मदिरा ब्रांडों की उपलब्धता तथा साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह मय हमराह उपस्थित रहे ।