बिना भेदभाव किये नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी, इरफान अंसारी

Advertisements

बिना भेदभाव किये नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी, इरफान अंसारी

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : समाजवादी पार्टी के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी ने आने वाले चुनाव के लिए केवल नगर के विकास को अपना मुद्दा बताते हुए लोगो को भरोसा दिलाया है कि वह हर सुख दुख में उनके साथ खड़े होंगे।

Advertisements

 

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि वह पार्टी के इस भरोसे को कायम रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। नगर के विकास के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म जाति को किनारे कर नगर का चंहुमुखी विकास करने के लिए वह अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी किसी के साथ भेदभाव नही करती है और न ही धर्म की राजनीति करती है इसीलिए उन्हें नगर के हर वर्ग और हर समुदाय का आशीर्वाद मिल रहा है। बताते चलें कि सपा उम्मीदवार इरफान अंसारी अपने हंसमुख स्वभाव के लिए नगर में अपनी खासी पहचान रखते हैं पिछले लंबे समय से वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में भी नगर अध्यक्ष पद पर हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आगामी चुनाव की बात करें तो फिलहाल समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से होता दिखाई दे रहा है।

Advertisements

Leave a Comment