जाको राखे साइयां मार सके न कोय: बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले से टकराई गाय, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बरेली प्रवास के दौरान आज एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ की कहावत को चरितार्थ कर दिया। बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबा के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब उपमुख्यमंत्री के हाई-प्रोफाइल काफिले के सामने अचानक एक बेसहारा गोवंश आ गया। तेज रफ्तार काफिले में शामिल एक सुरक्षा वाहन की गाय से इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। टक्कर की आवाज इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग और सुरक्षाकर्मी सन्न रह गए। ईश्वर की असीम कृपा रही कि जिस काफिले में उपमुख्यमंत्री स्वयं मौजूद थे, वह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। आनन-फानन में सुरक्षा घेरे ने डिप्टी सीएम को दूसरी सुरक्षित गाड़ी में शिफ्ट किया और उन्हें कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया।
यह घटना न केवल एक संयोग है, बल्कि प्रदेश की वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की विकराल समस्या पर एक जोरदार तमाचा भी है। जब उपमुख्यमंत्री जैसे कद्दावर नेता के पूर्व निर्धारित और सुरक्षित रूट पर इस तरह की चूक हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। क्षतिग्रस्त वाहन की हालत देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स के मुंह से यही निकला कि आज नियति ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। इस हादसे ने जहां प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारियों के दावों की हवा निकाल दी है, वहीं पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस की टीमें इस गंभीर लापरवाही की जांच कर रही हैं और यह समझने की कोशिश की जा रही है कि इतने संवेदनशील रूट पर सुरक्षा ऑडिट में इतनी बड़ी खामी कैसे रह गई।