सावन के दूसरे सोमवार को नगर के प्राचीन मढ़ी मन्दिर किया गया जलाभिषेक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सावन के दूसरे सोमवार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित “मेरी कांवड़ राष्ट्र के नाम” के अंतर्गत सभी भोलो ने मुरादाबाद रोड स्तिथ प्राचीन मंडी मंदिर पर जलाभिषेक कर देश की एकता एवं अखण्डता के लिए प्रार्थना की। कल शाम नगर में कांवड़ लाने वालो का भव्य स्वागत हुआ जिसमें जगह जगह पर कांवरियो पर पुष्प वर्षा की गई | सभी कांवरियो ने तहसील स्तिथ प्रसिद्ध शिव हनुमान मंदिर पहुँचकर शिव महापुराण कर रहे कथावाचक श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी का आशीर्वाद लिया। हरिद्वार से पैदल चलकर कांवड़ लाने वालो में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह, कपिल कुमार, दुष्यन्त सिंह, सुरेश पटवारी, डॉ पंकज, ग्रंथ कुमार, निर्देश कुमार, राजेश सिंह, नरेश कुमार, योगेश कुमार, सूरज गोला, सूर्य प्रताप, तेजप्रकाश, निशांत , यशवीर, मयंक, विपिन, जय प्रकाश, सागर, सोनू, उदयवीर, आदि मौजूद भोले रहे |